इटारसी। स्थानीय “प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन” में ‘मानसरोवर साहित्य समिति’ द्वारा संस्था का परम्परागत कार्यक्रम “पावस गीत बहार” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गीतों के राजकुमार विपिन जोशी का भी पुण्य स्मरण किया गया। उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त को गीतकार विपिन जोशी की पुण्य तिथि भी रहती है। कार्यक्रम अधिवक्ता एवं वरिष्ठ साहित्यकार मोहन झलिया के मुख्य आतिथ्य तथा ‘युवा प्रवर्तक’ के प्रधान संपादक देवेन्द्र सोनी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आयोजन की अध्यक्षता ” हमारा निशाना “के संपादक वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु मिश्र ने की। ‘मानसरोवर साहित्य समिति’ के संरक्षक विनोद कुशवाहा ने कार्यक्रम का संचालन किया।”पावस गीत बहार” का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात गीतकार गुलाब भूमरकर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्वागत् उद् बोधन देते हुए संस्था के अध्यक्ष राजेश दुबे ने ‘मानसरोवर साहित्य समिति ‘ का विस्तृत परिचय दिया। सर्वश्री राजेश दुबे, देवेन्द्र गोयल, सतीश पाराशर, एस आर धोटे ने आमंत्रित अतिथियों का फूल मालाओं से आत्मीय अभिनन्दन किया। “पावस गीत बहार ” में राधा मैना ‘प्रिया’, मनोरमा पांडे ‘मना’, सर्वश्री रामवल्लभ गुप्त, मोहन झलिया, विनोद कुशवाहा, रामकिशोर नाविक, साजिद सिरोंजवी, मदन बड़कुर ‘तन्हाई’, एस आर धोटे ‘सुकवि’, सुनील जनोरिया, मिलिंद रौंधे , बृजमोहन सिंह सोलंकी, गुलाब भूमरकर ‘फंदा’, विनय चौरे, सतीश पाराशर, अवनीन्द्र दुबे एवं होशंगाबाद से विशेष रूप से आमंत्रित युवा कवि प्रमोद रघुवंशी ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व सुप्रसिद्ध गायक रामाशीष पांडे ने “सावन को आने दो” गीत गाकर ‘पावस गीत बहार’ की सार्थक कर दिया। आयोजन के विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र सोनी ने वेब न्यूज़ ‘ युवा प्रवर्तक ‘ की विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित कवियों की रचनाएं ‘ युवा प्रवर्तक ‘ में प्रकाशित करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि श्री मोहन झलिया ने आशा व्यक्त की कि संस्था के माध्यम से इस शहर में कवि गोष्ठियों का दौर पुनः प्रारम्भ होगा। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे श्री सुधांशु मिश्र ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद् बोधन में आमंत्रित कवियों से इटारसी नगर को केंद्र में रखकर कविताएं लिखने की अपेक्षा भी व्यक्त की। रिमझिम फुहारों के बीच सम्पन्न “पावस गीत बहार” के अंत में ‘ मानसरोवर साहित्य समिति ‘ की ओर से युवा पत्रकार श्री सौरभ दुबे ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री राजेश दुबे, गुलाब भूमरकर, सौरभ दुबे, बृजमोहन सिंह सोलंकी, देवेन्द्र गोयल आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।