इटारसी। जिन तारण तरण (Jin Taran Taran) देव जयंती के मौके पर आज मंगलवार को प्रात: 8:15 बजे श्री चैत्यालय (Shri Chaityalaya) में झंडा वंदन हुआ। झंडा वंदन के उपरांत मंदिर विधि, आरती एवं प्रभावना संपन्न हुई।
प्रात: 10 बजे महिलाओं द्वारा मंगल गीत एवं श्री जिनवाणी की पालकी शोभायात्रा एवं चल समारोह पहली लाईन स्थित चैत्यालय से प्रारंभ हुआ। पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्र एवं महिला वर्ग पीले व केसरिया वस्त्रों में उपस्थित हुए। चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ वापस चैत्यालय पहुंचा। दोपहर 12:30 बजे पात्र भावना कार्यक्रम श्री महावीर भवन (Mahavir Bhawan), पहली लाइन मे संपन्न हुआ। तारण समाज के सभी प्रतिष्ठान दोपहर 2 बजे तक बंद रहे।