इटारसी। फाइटर फुटबॉल क्लब (Fighter Football Club) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 9्र साइड अंडर-18 एवं 11 ए साइड अंडर-15, नाइट फुटबाल प्रतियोगिता में सोमवार को 4 मैच खेले गए। फाइटर फुटबॉल के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल (Satyam Agarwal) एवं हेड कोच भागवत सिंह राजपूत (Bhagwat Singh Rajput) ने बताया कि प्रथम सेमी फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पार्षद राकेश जाधव (Rakesh Jadhav), हरप्रीत छाबड़ा (Harpreet Chhabra), नीरज यादव (Neeraj Yadav), श्याम सिंह (Neeraj Yadav), महेश कुशवाहा (Mahesh Kushwaha), महेंद्र मालवीय (Mahendra Malviya), विशाल कुशवाहा (Vishal Kushwaha) उपस्थित रहे।
आज का प्रथम सेमीफाइनल मैच अंडर 18 फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी (Fighter Football Club Itarsi) विरुद्ध शिवाजी फुटबॉल क्लब बैतूल (Shivaji Football Club Betul) के मध्य खेला गया जिसमें फाइटर फुटबॉल क्लब ने शिवाजी फुटबॉल क्लब को 1- 0 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि सत्यम अग्रवाल, निपुण गोठी (Nipun Gothi), अजय चौधरी (Ajay Chaudhary), पंकज गोयल (Pankaj Goyal ), हसमुख भाई (Hasmukh Bhai) रहे। दूसरा सेमीफाइनल मैच अंडर 18 हरदा फुटबॉल क्लब विरुद्ध पुलिस लाइन फुटबॉल क्लब नर्मदापुरम के मध्य खेला जिसमें पैरामाउंट पुलिस लाइन फुटबॉल क्लब (Paramount Police Line Football Club) 2-1 से विजयी रही। आज के तीसरे अंडर -15 फाइनल मैच के मुख्य अतिथि आलोक जैन, विनय यादव, देवू कुशवाह, राकेश रैकवार, कृष्णा साहू, प्रवीण तवर, नीलेश केवट उपस्थित रहे। तीसरा अंडर 15 फाइनल मैच फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी विरुद्ध पैरामाउंट पुलिस लाइन क्लब नर्मदा पुरम के मध्य हुआ। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा और फुल टाइम तक एक-एक की बराबरी पर मैच समाप्त हुआ पेनाल्टी शूटआउट में यह मैच पैरामाउंट पुलिस लाइन फुटबॉल क्लब ने जीत लिया।
आज का मुख्य आकर्षण मैच अंडर 18 के बच्चों का फाइनल का रहा। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राहुल सोनी, सन्नी छाबड़ा, शुभ कोठारी, सत्यम अग्रवाल, निपुण गोठी, पंकज गोयल, रितेश शर्मा, अजय चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आज का फाइनल मैच फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी विरुद्ध पैरामाउंट पुलिस लाइन नर्मदा पुरम के मध्य खेला। यह मैच बहुत ही रोमांचक हुआ। खेल के 13 मिनट में फाइटर के खिलाड़ी शिवम ने 1 गोल किया। दोनों ही टीम ने काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और काफी मशक्कत के बाद खेल के 40 वे मिनट में फाइटर के खिलाड़ी दर्शन ने 1 गोल मारकर 2- 0 की बढ़त हासिल की और फाइटर फुटबॉल क्लब ने यह मैच अपने नाम किया।
फाइनल मैच के प्रथम पुरस्कार 10000 रुपए की राशि एलकेजी इन्फ्रा के ओनर निपुण गोठी ने प्रदान की गई। ग्राउंड पर रेफरी, कृष्णा साहू, नीलेश केवट, नीलेश कलम, राकेश रैकवार, रचित पटेल, अंकित, आनंद एवं टेक्निकल कमेटी में पलक दास एवं फाइटर के सभी सदस्य मोनू, माटी, नीलेश, अरविंद, विशाल, सौरभ, आनंद, आयुष, यश नामदेव, रवि भाई, तौसीफ, सचिन, नितिन, शिवम, हर्ष, विपुल, नूर, अंकुश, वरुण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।