शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

आरबीएफसी की फुटबाल प्रतियोगिता में पैरामाउंट नर्मदापुरम और नर्मदापुरम एकेडमी जीते

इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब (Railway Boys Football Club) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता एवं मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता में 6 वे दिन का पहला मैच पैरामाउंट क्लब नर्मदापुरम (Paramount Club Narmadapuram) और सन्डे मॉर्निंग फुटबॉल क्लब इटारसी (Sunday Morning Football Club Itarsi) के मध्य खेला। मैच के रेफरी सुदीप्त (Sudipta), लाइनमैन अंकुश मसीह (Ankush Masih), अक्षत तिवारी (Akshat Tiwari), मितेश (Mitesh) थे। थर्ड रेफरी डालचंद राज (Dalchand Raj) थे। मैच के हाफ टाइम तक दोनों ही टीम बराबर रही। सेकंड हाफ में पैरामाउंट के जयदेव ने 45 से मिनट में गोल-मारकर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी।

जयदेव द्वारा लगातार दो गोल और मारे। पैरामाउंट क्लब 3-0 से आगे बढ़ रही थी, तब संडे मॉर्निंग क्लब की ओर से शिव द्वारा 1 गोल बढ़त को कम किया लेकिन पैरामाउंट क्लब के जयदेव ने फिर 1 गोल, हर्षित ने 1 गोल किया। पैरामाउंट की टीम 6-1 से आगे हो गयी। अंतिम मिनट में पैरामाउंट क्लब के मोनू द्वारा डी के अंदर फाउल किया, रेफरी ने पेनल्टी दी। मॉर्निंग क्लब के रितेश ने पेनल्टी को गोल में बदला। अंतिम स्कोर स्कोर 6-2 से पैरामाउंट के पक्ष में रहा। जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से जयदेव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया एवं सेमीफाइनल में पैरामाउंट क्लब ने अपना स्थान सुनिश्चित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से जयदेव को दिया।

मैच के मुख्य अतिथि एसडीओपी इटारसी महेंद्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan) का जन्मदिन क्लब के सभी सदस्यों ने मनाया और मैदान पर केक काटा एवं मिठाई बांटी। अतिथि के रूप में थाना प्रभारी गौरव बुंदेला (Gaurav Bundela), लाल झंडा यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, राहुल सोनी, मुबारक अली, अमरीश सिंह, प्रदीप मालवीय, रविंद्र चौधरी ने क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, देवेंद्र खाड़े के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में महेंद्र सिंह चौहान ने क्लब का आभार किया एवं गरीब बच्चों के लिए 15 टी-शर्ट देने की घोषणा की।

मैच का संचालन कमेंटेटर राकेश पांडे ने किया। दूसरा मैच नर्मदा एकेडमी एवं हरदा के मध्य अंडर 16 संपन्न हुआ जो काफी रोमांचक रहा। नर्मदा अकादमी ने हरदा को 2-0 से पराजित किया। आज शाम को सोहागपुर अंडर 16 एवं गुरुकुल अंडर 16 नर्मदा पुरम के मध्य प्रथम मैच होगा। दूसरा मैच सोहागपुर ए, वर्सेस गुरुकुल के टीम के मध्य मैच खेला जाएगा। उक्त जानकारी क्लब के कोच राकेश मसीह ने दी।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!