नर्मदापुरम। अंतर संभागीय परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी (बालक वर्ग अंडर-22) क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए नर्मदापुरम डिवीजन की टीम की घोषणा कर दी गई है। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के सचिव प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि नर्मदापुरम का पहला मैच उज्जैन संभाग के साथ रतलाम में खेला जाएगा। युवा खिलाड़ी आदर्श दुबे को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
नर्मदापुरम डिवीजन की टीम माधव शर्मा, आदर्श दुबे (कप्तान), साहिल कावड़े, अत्राव महाजन, सागर यादव, दिवांश यादव, मर्तंड सिंह, गौतम बोरासी, पलकित गिरि, लोव दुबे, अर्जुन रिछारिया, प्रशांत कासदे, अनीमेश वर्मा, सौरव वर्मा, शाश्वत पाठक, अक्षत सोलंकी और परण बर्साकर। रिजर्व खिलाडिय़ों में प्रवीण यादव, पृथ्वी बानखेड़े, विधान दुबे और अभिनव काजले को शामिल किया गया है।
टीम के मुख्य कोच अतुल प्रताप सिंह, ट्रेनर चंदन शाकुले और मैनेजर सुनील किलोसिया होंगे। टीम की घोषणा के दौरान चयन समिति के चेयरमैन संजय नाफड़े सहित सदस्य सुनील शर्मा, सुनील किलोसिया, नितेश राजपूत और संजय यदुवंशी उपस्थित थे। संभाग के सभी पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने चयनित टीम को शुभकामनाएं दी हैं।








