श्रुतिका और मानसी का पटेल समाजसेवा समिति ने किया सम्मान

Post by: Rohit Nage

Patel Social Service Committee honored Shrutika and Mansi

इटारसी। शिक्षक जीवनलाल चौरे की बालिका श्रुतिका चौरे और मानसी चौरे को पटेल समाजसेवा समिति ने सम्मानित किया है। नर्मदापुरम निवासी शिक्षक जेएल चौरे की बेटी श्रुतिका ने पीएससी उत्तीर्ण की जो एसडीओ पद पर कार्यरत हैं, जबकि मानसी ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है जो बतौर मेडिकल आफिसर ललितपुर में पदस्थ हैं।

आज यहां पटेल समाज सेवा समिति ने दोनों बालिकाओं को सम्मानित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर समाज ने उनको शुभकामनाएं दीं। दोनों ने समाज को गौरवान्वित किया है। शिक्षक जेएल चौरे ने पटेल समाज सेवा समिति का आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!