इटारसी। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.गुरुकरन सिंह (District Superintendent of Police Dr. Gurukaran Singh) ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से रिक्त स्थानों की पूर्ति हेतु कुछ थानों से निरीक्षक (Inspector) एवं उप निरीक्षक (Sub-Inspector) स्तर के अधिकारियों को विभिन्न थानों में स्थानांतरित और पदस्थ किया है। ये आगामी आदेश तक अपने नये पदस्थापना स्थल पर काम करेंगे।
एसपी डॉ. सिंह के आदेश से पथरोटा थाने (Pathrota Police Station) की कमान अब कार्यवाहक निरीक्षक प्रवीण चौहान को दी गई है। वे रक्षित केन्द्र (Rakshit Kendra) से यहां आएंगे। वर्तमान थानेदार नागेश वर्मा को रक्षित केन्द्र बुलाया गया है। इसी तरह से अनुविभाग के थाना रामपुर ( Rampur) में भी बदलाव किया है। यहां रक्षित केन्द्र से रवीन्द्र पाराशर को भेजा गया है। वे इससे पहले तवानगर (Tawanagar) की कमान भी संभाल चुके हैं। वर्तमान में रामपुर में पदस्थ मानवेन्द्र सिंह भदौरिया को सेमरी हरचंद सोहागपुर (Semri Harchand Sohagpur) पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है।
इसी तरह से निरीक्षक उमेश तिवारी को बनखेड़ी (Bankheri) थाना से थाना प्रभारी पिपरिया (Pipariya), पिपरिया से थाना प्रभारी अजय तिवारी को रक्षित केन्द्र, श्रीनाथ झरबड़े को रक्षित केन्द्र से बनखेड़ी थाना प्रभारी, कार्यवाहक निरीक्षक उमाशंकर यादव को रक्षित केन्द्र से डोलरिया (Dolaria), डोलरिया से आम्रपाली डहाट को पिपरिया, एसआई वर्षा धाकड़ को पिपरिया से पुलिस चौकी शोभापुर थाना सोहागपुर (Police Outpost Shobhapur Police Station Sohagpur), एसआई विपिन पाल को पुलिस चौकी सेमरी हरचंद से थाना सोहागपुर और एसआई रमेश नागले को सोहागपुर से रक्षित केन्द्र बुलाया गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चौहान को पथरोटा की कमान, नागेश को लाइन भेजा


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com