जिले में पिपरिया, पचमढ़ी और सोहागपुर में अब तक सबसे अधिक वर्षा हुई

Rohit Nage

Updated on:

Madhya Pradesh's weather will change again, chances of heavy rain in 17 to some districts

इटारसी। मानसून के दौर में अब तक सबसे अधिक वर्षा पिपरिया (Pipariya), पचमढ़ी (Pachmarhi) और सोहागपुर (Sohagpur) में हुई है। अब तक वर्षा में पहले नंबर पर पिपरिया 1248.5 मिमी, दूसरे पर पचमढ़ी 1193.4 मिमी और सोहागपुर तीसरे स्थान 1018.4 मिमी पर है।

अब तक हुई वर्षा में चौथा स्थान इटारसी (Itarsi) 855.6 मिमी, पांचवा 809 मिमी बनखेड़ी (Bankhedi), छटवा डोलरिया (Dolariya) 763.2 मिमी, नर्मदापुरम (Narmadapuram) सातवा 758.5 मिमी, आठवा सिवनी मालवा (Seoni Malwa) 524 मिमी और नवमा माखन नगर (Makhan Nagar) 500 मिमी है।

पिछले चौबीस घंटे में हुई वर्षा को देखें तो सबसे अधिक वर्षा 58.4 मिमी पचमढ़ी में हुई है। नर्मदापुरम 19.8, इटारसी 15.6 मिमी, डोलरिया 15.3 मिमी, पिपरिया 13 मिमी, माखननगर 11 मिमी, सोहागपुर 10.6 मिमी, बनखेड़ी 8 मिमी और सिवनी मालवा में 3 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!