होशंगाबाद। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial training institute) होशंगाबाद द्वारा एक दिवसीय आईटीआई प्लेसमेंट ड्राइव (ITI Placement Drive) का आयोजन 24 मार्च को प्रात: 10.30 बजे से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होशंगाबाद में किया जा रहा है। प्राचार्य आईटीआई होशंगाबाद ने तदाशय की जानकारी देते हुए बताया है कि प्लेसमेंट ड्राईव में कक्षा 5, 7, 10, 12, आईटीआई पास छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच हो भाग ले सकते हैं। उक्त ड्राइव में भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियाँ अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।