122 वें सप्ताह में हुआ पौधरोपण
बनखेड़ी। एक अभियान प्रकृति के नाम पर्यावरण संस्था जो प्रति रविवार नगर में हरियाली एवं पर्यावरण की रक्षा के उद्देश्य प्रति रविवार नगर के विभिन्न जगहों में पौधारोपण 2 वर्षों से करती आ रही है, संस्था द्वारा प्रति रविवार नगर के जागरुक लोगों के जन्मोत्सव एवं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर पौधारोपण करती है लगाए हुए पौधों की सुरक्षा एवं उनकी देखरेख के लिए संस्था के सदस्य निरंतर सक्रिय रहते हैं, संस्था विगत 122 सप्ताह से पौधारोपण का कार्य कर रही है, संस्था अनेक पौधों का रोपण कर चुकी है संस्था द्वारा लगाए पौधे वृक्ष का रूप भी ले चुके हैं, 122 सप्ताह एवं बाल दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय में बादाम के पौधे का रोपण किया गया पौधारोपण में संस्था के सदस्य दिनेश बसेड़िया जितेंद्र भार्गव कपिल शुक्ला संदीप पटेल घासीराम कुशवाहा, कुलदीप शुक्ला, सुधांशु पटेल राजेश विश्वकर्मा सहित संस्था के सदस्यों ने पौधारोपण में सहभागिता निभाई।







