इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 23 जून को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) के बलिदान दिवस से प्रारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत आज पौधरोपण (Plantation) किया गया। पार्टी के नगर उपाध्यक्ष सन्नी छाबड़ा, नगर मंडल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे और सुमित दुबे ने पौधरोपण में हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर 23 जून से लेकर 6 जुलाई तक चलने वाले बूथ स्तर कार्यक्रम के अंतर्गत आज इटारसी में पौधरोपण किया गया।