नर्मदापुरम। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी नगरपालिका तेजगति से कार्य कर रही है। नपाध्यक्ष द्वारा जहां वार्डों में पौधरोपण किया जा रहा है, वहीं आज नगरपालिका परिषद द्वारा आयोजित अमृत हरित अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नगरपालिका कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। साथ ही पौधरोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि हम पर्यावरण संरक्षण के मामले में लगातार कर कार्य कर रहे हैं। वार्डों में अधिक से अधिक पौधरोपण किए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि खाली पड़े समस्त स्थानों पर अधिक से अधिक पौध रोपण करें।
पौधरोपण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले सहित नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा और अनेक पार्षदगण आदि उपस्थित रहे।