भोपाल/इटारसी। कोरोना काल में बढ़ाए गये प्लेटफार्म टिकट (Platform tickets) के दाम रेलवे वापस ले रहा है। अब भोपाल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट (Platform tickets) पहले की तरह ही 10 रुपए में मिलेंगे।
भोपाल रेल मंडल के पीआरओ के मुताबिक 26 नवंबर 2021 से भोपाल मण्डल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगी। भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर प्रवेश करने के लिए कल दिनांक 26 नवंबर 2021 से प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए प्रति व्यक्ति जारी किये जायेंगे।
इससे पूर्व कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ इक_ी न हो, इसके लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमत तय की गई थी। इसके अनुसार भोपाल, रानी कमलापति (Rani Kamlapati), हरदा (Harda), इटारसी(Itarsi), होशंगाबाद (Hoshangabad), संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना एवं शिवपुरी स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 20 रुपए प्रति व्यक्ति तथा मंडल के बाकी सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत रुपये 10 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित थी। अब कल दिनांक 26 नवंबर 2021 से मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए प्रति व्यक्ति मिलेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कल से ही 10 रुपए में मिलेंगे प्लेटफार्म टिकट

For Feedback - info[@]narmadanchal.com