इटारसी। जूनियर राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता 10 जुलाई 2025 को प्रारंभ की जा रही है। इस तारतम्य में अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत नर्मदापुरम जिला फुटबाल संघ को मिलाकर अन्य 08 जिलों के मध्य यह प्रतियोगिता 18 जून 2025 से 28 जून 2025 तक इटारसी में स्थित श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल में किया जाना है।
प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाडिय़ों के आवास की व्यवस्था सिंधिया खेल प्रसाल एवं गोठी धर्मशाला में की गई है। जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेसी ने बताया कि प्रतियोगिता में इंदौर, नीमच, रतलाम, भोपाल, सीहोर, ग्वालियर, धार, मुरैना एवं नर्मदापुरम जिले की टीमें खेलने के लिए शामिल होंगी। यह प्रतियोगिता लीग पद्धति पर आधारित होगी। इसी प्रतियोगिता में से 10 जुलाई 2025 से होने वाली राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया जायेगा।
प्रतियोगिता की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं। यह पूरी प्रतियोगिता जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष सतीश सांवरिया, नेशनल फुटबाल अध्यक्ष विष्णुकान्त पांडे डेनी, फाइटर फुटबाल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, प्रीतम तिवारी, अश्विनी मालवीय, नवनीत कोहली के साथ समस्त जिला फुटबाल संघ की कार्यकारिणी की देखरेख में किया जाना है।