इटारसी। जिला स्तरीय शालेय शूटिंग प्रतियोगिता (District level school shooting competition) आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी (Government Girls Higher Secondary School Old Itarsi) के क्रीड़ा प्रांगण में संपन्न हुई। प्राचार्य एवं प्रतियोगिता संयोजक श्रीमती सपना गिरधारी (Mrs. Sapna Girdhari) ने बताया कि आज प्रतियोगिता में बनखेड़ी (Bankhedi), सोहागपुर (Sohagpur), पिपरिया (Pipariya), बाबई (Babai), सिवनी मालवा (Seoni Malwa) सहित मेजबान नर्मदापुरम विकासखंड (Narmadapuram development block) की टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रारंभ से ही सिवनी मालवा के खिलाडिय़ों का दबदबा बना रहा। प्रतियोगिता में 14 वर्ष 17 वर्ष और 19 वर्ष के बालक बालिकाओं का 10 मीटर पिस्टल शूटिंग (Pistol shooting) एवं 10 मीटर राइफल शूटिंग (Rifle shooting) का आयोजन हुआ। 10 मीटर पिस्टल शूटिंग 14 वर्ष बालक वर्ग में कनिष्क पटेल (Kanishk Patel) सरवाइव सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदा पुरम ने 338 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
14 वर्ष रायफल शूटिंग बालक वर्ग में तनिष्क (Tanishk) प्रथम, रमित ( Ramit) द्वितीय एवं अनुज सोहागपुर (Anuj Sohagpur) तृतीय स्थान पर रहे। राइफल शूटिंग 17 वर्ष बालक में रघुवीर सिंह (Raghuveer Singh) ने सिवनी मालवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष बालिका में इशिता (Ishita) प्रथम, अनन्या (Ananya) द्वितीय एवं भूमि तृतीय स्थान पर रही। 19 वर्ष बालिका में रोशनी ने 222 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया सायन्शी को 153 अंक लेकर द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा।
प्रतियोगिता सहसंयोजक अश्वनी मालवी ने बताया कि चयनित खिलाड़ी सितंबर माह में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में होशंगाबाद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में श्रीमती मेघा सिवनी मालवा, सुश्री माया सोहागपुर एवं श्याम सिवनी मालवा, प्रेरणा सनम, निकिता, रिया, आशु, नंदिनी का विशेष सहयोग रहा।