बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, खोद डाला रेलवे इंस्टीट्यूट का मैदान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे कर्मचारियों के अलावा शहर के अन्य बच्चे भी सेना, पुलिस और अन्य नौकरी के लिए 12 बंगला रेलवे मैदान पर तैयारी करते हैं, इसके अलावा खिलाड़ी भी अपने खेल की तैयारी इस मैदान पर करते हैं, ऐसे में रेलवे के इस मैदान जेसीबी से खोद दिया गया है, जिससे बच्चों को तैयारी करने में परेशानी आ रही है।

रेलवे मैदान की इस हालत पर पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ ने तीखा विरोध किया है। मजदूर संघ ने कहा कि 12 बंगला रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड जहां पर सुबह से देर शाम तक रेल कर्मचारी और उनके बच्चे तथा नौकरी हेतु कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, क्षेत्र के युवक-युवती नियमित रूप से क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबाल के साथ रनिंग आदि की प्रैक्टिस करते हैं, इस मैदान को संस्थान कमेटी द्वारा बारिश उपरांत समतलीकरण करने के बजाय जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर से पूरी तरह खोद कर अनुपयोगी कर दिया है।

केवल क्रिकेट पिच के आसपास ही कुछ जगह समतल है। मैदान के ऊबड़ खाबड़ हो जाने के कारण रनिंग के साथ अन्य फिजिकल अभ्यास करने वाले बच्चों को इस बड़े खेल मैदान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रतिदिन अनेक छात्र और खिलाड़ी नई पैदा की गई इस समस्या की शिकायत करते हैं।

e73af950 rii

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ से जुड़े अर्जुन ऊटवार, सौरव गुप्ता, आरके श्रीवास्तव, योगेश चौरे सहित अनेक खेल प्रेमियों ने मैदान को खराब किए जाने वाले जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही करने की शिकायत रेल अधिकारियों से की है तथा संबंधितों को मैदान दुरुस्त कर खेलने योग्य बनाने की अपील की है। संघ प्रवक्ता संतोष चतुर्वेदी ने बताया कि यदि मैदान को शीघ्र सुधारा नहीं गया तो सहायक मंडल अभियंता कार्यालय का खिलाडिय़ों द्वारा घेराव किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!