भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिसरा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में भोपाल पहुंचे। जहां वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी (Pm Modi) ने जंबूरी मैदान से संबोधित करते हुए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की शुभकामनाएं दी, पहले जनजातीय गौरव दिवस पर लाखों की संख्या में उपस्थित आदिवासी समाजजनों को संबोधित करते हुए बोले, जनजातीय समाज का आभार व्यक्त किया, उन्होंने राशन आपके द्वार योजना का शुभारंभ करने के साथ ही आदिवासियों के लिए 14 योजनाओं की भी शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को राशन ग्राम योजना के संबंध में एक फिल्म दिखाई गई। उन्होंने युवाओं को वाहनों की चाबी सौंपी, जिसके जरिए यह वाहन आदिवासी अंचल में राशन पहुंचाएगा। चौहान ने राशन ग्राम योजना के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राशनवाले वाहनों के अनुबंध के लिए भी उसी क्षेत्र के युवा का चयन करने की बात कही। उन्हें ऋण भी न्यूनतम दर पर दी जाएगी। दूर-दूर राशन लेने नहीं जाना पड़ेगा. अब राशन उन्हें घर पहुंचाया जाएगा। चौहान ने कहा कि आदिवासियों के लिए रोजगार देे और गांव-गांव में पीने और सिंचाई के पानी के बारे में भी कहा कि यह काम कांग्रेस के जमाने में नहीं हुआ। अब हैंडपंप के जरिए नहीं टोटी वाला नल लगाया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पीएम ने राशन आपके द्वार सहित 14 योजनाओं का किया शुभारंभ
For Feedback - info[@]narmadanchal.com