प्रधानमंत्री ने इन्फैंट्री दिवस पर सभी रैंकों और दिग्गजों की अदम्य भावना व साहस को सलाम किया

Post by: Rohit Nage

PM salutes indomitable spirit and courage of all ranks and veterans on Infantry Day
  • इन्फैंट्री ताकत, वीरता और कर्तव्य का सार है, जो हर भारतीय को प्रेरित करती है

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन्फैंट्री दिवस के अवसर पर रविवार को इन्फैंट्री के सभी रैंकों और दिग्गजों की अदम्य भावना और साहस की सराहना की है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, इन्फैंट्री दिवस पर हम सभी इन्फैंट्री के सभी रैंकों और दिग्गजों की अदम्य भावना और साहस को सलाम करते हैं, जो अथक रूप से हमारी रक्षा करते हैं। वे हमेशा किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति का सामना करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ खड़े रहते हैं, जिससे हमारे देश की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इन्फैंट्री ताकत, वीरता और कर्तव्य का सार है, जो हर भारतीय को प्रेरित करती है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना की सबसे बड़ी लड़ाकू शाखा, इन्फैंट्री के योगदान को याद करने के लिए हर साल 27 अक्टूबर को इन्फैंट्री दिवस मनाया जाता है।

error: Content is protected !!