– नर्मदा आव्हान सेवा समिति करेगी सम्मान
नर्मदापुरम। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नर्मदा आव्हान सेवा समिति (Narmada Avahan Seva Samiti) व्दारा अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन किया जा रहा है। जिसमें देश के चुनिंदा कवयित्रियों को आमंत्रित किया है।
संस्था के सचिव केप्टन करैया (Captain Karaiya) ने बताया जसवंत सावंत कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंद्रायणी नगर हंडेवाड़ी रोड पुणे में 6 मार्च रविवार को किया जायेगा।
उक्त अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन में दीपिका कटारे (Deepika Katare), इंदिरा पूनवाला (Indira Poonwala), मुमताज मुनव्वरा (Mumtaz Munavwara), ज्योति जलज (Jyoti Jalaj), सुनीता पटैल (Sunita Patel), कविता राजपूत (Kavita Rajput), कंचन पढा़लकर (Kanchan Padalkar), जुलेखा चौसे (Zulekha Chause) अपना काव्य पाठ करेंगी। श्री करैया ने बताया कि राष्ट्रहित समाज हित के पवित्र उद्देश्य को लेकर संस्था कार्यरत है। हम नये साहित्यकार कवियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं। काव्य की प्रतिभाएं जो घर पर दम तोड़ रही है, मंच नहीं हंै, अवसर नहीं हैं, ऐसे लोगों को निकालकर सामने लाने में प्रयासरत हैं। उन्हें अवसर देने, सामथ्र्यवान बनाने के लिये हम काम कर रहे हैं। श्री करैया ने बताया कि में अतिथि के रूप में समीर खिरिड़, विजय बहादुरे, डॉ. दिनेश मालवीय, राजू चौरसिया, जिया बागपति को आंमत्रित किया गया है।
महिला दिवस पर होगा कवयित्री सम्मेलन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
