बनखेड़ी। गाडरवारा से होशंगाबाद की ओर जा रही पोकलेन मशीन, पलिया पिपरिया स्टैंड पर ट्रक से नीचे पलट गई। जिससे सड़क किनारे बने रेशम बाई निवासी पलिया पिपरिया का घर क्षतिग्रस्त हो गया। इससे घर के सदस्यों को कोई जनहानि नहीं हुई है। मौजूद लोगों द्वारा तुरंत डायल 100 को बुलाया जिसमें ड्यूटी पर मौजूद आरक्षक नंदकिशोर द्वारा ट्रक को बनखेड़ी थाने में खड़ा करवाया। चालक द्वारा बताया गया कि पोकलेन मशीन राजमार्ग चैराहे से होशंगाबाद के बाबई ट्रक पर में रखकर ले जाया जा रहा था। उसी बीच यह घटना हुई। पोकलेन मशीन भोपाल के सुरेश पारीक की बताई गई है। लगातार क्षमता से अधिक भारी वाहनों के आवागमन से इस प्रकार की घटना लगातार बढ़ती जा रही हैं यदि इन प्रकार के वाहनों पर रोक लगाई जाए तो घटना में काफी हद तक कम किया सकती हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ट्रक पर जा रही पोकलेन मशीन घर पर पलटी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com