इटारसी। सिटी पुलिस ट्रैफिक सुधार को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। आज सोशल मीडिया पर जैसे ही नगर निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के पास रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर खड़े वाहनों का फोटो पहुंचा, उन्होंने अपने ट्रैफिक अमले को लगा दिया, व्यवस्था सुधार करने में।
ट्रैफिक अमले ने न सिर्फ रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने से वाहन और अन्य लोगों को हटाया, बल्कि नीलम स्वीट्स के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों को भी व्यवस्थित कराया। देर शाम शहर के रेलवे स्टेशन के सामने वाले मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर के पास यातायात पुलिस टीम प्रभारी सुनील घावरी के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस टीम ने मुख्य मार्ग के दोनों तरफ वाहन चालकों के बेतरतीब खड़े वाहन हटाये।
इनके कारण मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो रहा था। ट्रैफिक पुलिस टीम के द्वारा करवाई कर सड़क पर आवागमन में बाधा बन रहे बहनों को स्वयं हटाया गया। इसके साथ ही लापरवाह वाहन चालकों को सख्ती से हिदायत दी गई है कि वह अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ही खड़े करें, ताकि मुख्य मार्ग पर आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना राहगीरों को ना करना पड़े।