बाजार में फल दुकानदारों पर पुलिस ने चालानी कार्यवाही की

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बाजार में यातायात व्यवस्था बिगाड़ रहे फल ठेले वालों के खिलाफ आज ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई की। पिछले कई वर्षों से ये हाथठेले वाले बाजार की यातयात व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं। कई मर्तबा इनके ठेले जब्त किये, नष्ट किये, लेकिन ये फिर भी नहीं माने। अब पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है।

शहर के बाजार क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर एवं सहायक मार्गों पर अतिक्रमण करते हुए ठेलों पर फल बेचने वाले दुकानदारों पर अचानक करीब 11:30 बजे पुलिस टीम ने पहुंचकर उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके पर ऐसे हाथ ठेले पर फल बेचने वाले दुकानदारों के नाम एवं पते लेकर आधा दर्जन से अधिक फल हाथ ठेले वालों को चालानी कार्यवाही करते हुए सख्त हिदायत दी है कि वह बाजार क्षेत्र में मुख्य मार्गों एवं सहायक मार्गों जिनमें भीड़भाड़ अधिक होती है, ऐसी जगह पर आगामी समय में अपने ठेले लगाकर दुकान ना लगाएं।

वाहन चालकों से जुर्माना वसूला

शहर के ओवर ब्रिज मार्ग पर सिटी थाने के सामने यातायात पुलिस टीम ने बुधवार की शाम वाहन चेकिंग की। इस दौरान ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिनके पास न तो दस्तावेज थे और ना ही हेलमेट लगाए थे। इस दौरान 11 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर समन शुल्क की वसूली की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!