हरदा। पुलिस कप्तान मनीष कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन एव एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान के मार्गदर्शन में, एसडीओपी हिमानी मिश्रा के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण चढोकर और थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी और उनकी टीम ने तीन दिनो के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने मे सफलता प्राप्त की। तत्सबंध मे थानां प्रभारी प्रवीण चढोकर ने बताया कि हत्या कर शव को कपड़े की गठरी रख नाले में फैंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना सिटी कोतवाली प्रभारी प्रवीण चड़ोकर थाना सिविल लाईन प्रभारी राजेश साहू ने फिल्मी अंदाज में हत्या कर लाश छुपाने वाले आरोपी दोस्त का पर्दाफाश कर बड़ी कामयाबी हासिल की ।आरोपी जितेंद्र पिता संजय उइके उम्र 22 वर्ष निवासी बस स्टैंड मृतक का पड़ोसी और दोस्त था दोनो साथ में रहा करते थे हत्या वाले दिन मृतक द्वारा आरोपी के परिवार संबंधित टिप्पणी करने पर उपजे विवाद में दोनों में जमकर कहासुनी हुई। इसके चलते आरोपी ने अपने ही घर में राहुल कहार को सब्जी काटने वाले चाकू से घायल कर उसके सर लोहे की प्लेट से मारकर हत्या कर दी तथा उसकी लाश को कपड़े मे लपेट कर बोरी में भरकर रात्रि करीब 3:30 बजे अपनी स्कूटी से हरदा के खेड़ी महमूदाबाद स्थित नलखेड़ा नाले में कचरा फेंकने के स्थान पर में फेंक दिया। जिसकी वारदात शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई जब पुलिस द्वारा शहर के CCTV फुटेज खंगाले गए तो आरोपी के जुर्म का पर्दा फांस हुआ। इस पूरे मामले और आरोपी को गिरफ्तार करने व सबूत जुटाने में सिटी कोतवाली और थाना सिविल लाइन टीम का अहम योगदान रहा जिसमें मुख्य रुप से निरीक्षक सीताराम पटेल, ओपी यादव, अजय रघुवंशी, तरुण चौहान,सुभाष पवार, संजय ठाकुर, राम भोग शर्मा, रंजीत पातुलकर, महेश पासी प्रधान आरक्षक, बृजेश साहू, कमलेश अहिरवार, तुषार धनकर, उमेश पवार, शैलेंद्र परमार सेलू, लोकेश सातपुते, प्रवीण रघुवंशी, प्रदीप मालवीय,नीलेश पटेल, रॉबिन,कमलेश, माधवेंद्र की अहम भूमिका रही।