नर्मदापुरम। पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। नर्मदापुरम के पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा (भापुसे) ने जिले में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया था।
मुखबिर ने इटारसी पुलिस को सूचना दी थी कि स्कूटी क्रमांक एमपी 05, जेडए-9107 पर एक व्यक्ति नयायार्ड रोड, 12 बंगला क्षेत्र की ओर अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी पर्वत वैशकर (उम्र 24 वर्ष, निवासी नाला मोहल्ला, इटारसी) को रोका।
तलाशी के दौरान, पुलिस ने स्कूटी से कुल 59.4 लीटर देशी प्लेन मदिरा बरामद की। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग ?23,100 है। साथ ही, परिवहन में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया, जिसकी कीमत लगभग 1,00,000 है। आरोपी पर्वत वैशकर एक आदतन अपराधी है जिस पर गाली-गलौज, आबकारी अधिनियम, आम्र्स एक्ट और जुआ, सट्टा के कुल 5 अपराध दर्ज हैं।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, प्रधान आरक्षक उपेंद्र दुबे, आरक्षक राजेंद्र, महेंद्र, अंकित और राजकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






