लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने की चालानी कार्यवाही

Post by: Rohit Nage

इटारसी। यातायात पुलिस (Traffic Police) ने आज रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सामने और शहर के जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर मेराथन कार्रवाई की और बेतरतीब ढंग से खड़े 2 टू व्हीलर तथा फोर व्हीलर वाहनों पर चालानी कार्रवाई की। यातायात प्रभारी सुनील घावरी (Sunil Ghavri) के नेतृत्व में रक्षाबंधन पर्व पर व्यवस्था दुरुस्त रखने कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान ऐसे वाहनों को थाना परिसर ले जाया गया जिनके वाहन चालकों ने यातायात नियमों का पालन नहीं किया।

शाम को रेलवे स्टेशन के सामने नीलम तिराहा एवं जयस्तंभ चौक पर लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान दस वाहन चालकों के खिलाफ मौके पर चालानी कार्रवाई की गई। वहीं करीब आधा दर्जन वाहनों को मौके पर लॉक किया। कुछ वाहनों को सिटी थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया। इस संबंध में यातायात प्रभारी सुनील घावरी ने बताया कि लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यहां-वहां सड़कों पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई कर उनके वाहनों को लॉक किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!