मध्यप्रदेश के अनेक जिलों सहित नर्मदापुरम में भी भारी बारिश की संभावना

Post by: Rohit Nage

Updated on:

It is raining during the farewell of monsoon, the weather is becoming cool.

इटारसी। बीती रात से हो रही भारी बारिश का दौर अभी और चलेगा। अगले 3 घंटों में दमोह (Damoh), देवास (Dewas), डिंडोरी (Dindori), जबलपुर (Jabalpur), हरदा (Harda), कटनी (Katni), खंडवा (Khandwa), मैहर (Maihar), नर्मदापुरम (Narmadapuram), नरसिम्हपुर (Narasimhapur), सीधी ( Sidhi), सिंगरौली (Singrauli), उज्जैन (Ujjain) में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम की सभी तहसीलों में जमकर बादल बरसे हैं। नर्मदापुरम जिले में 86.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक वर्षा 162.2 मिमी पिपरिया ( Pipariya) में और 152.2 मिमी सोहागपुर (Sohagpur) में दर्ज हुई है।

नर्मदापुरम में 90 मिमी, पचमढ़ी में 86.2 मिमी, बनखेड़ी में 75.6 मिमी, इटारसी में 73.2 मिमी, डोलरिया में 63.2 मिमी और सिवनी मालवा तथा माखननगर में 38-38 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!