इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उत्तर, उत्तर-पश्चिम, मध्य, उत्तर-पूर्व के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार शाजापुर, आगरमालवा, राजगढ़, विदिशा/उदयगिरि, सागर, दमोह, छतरपुर/खजुराहो, टीकमगढ़, अशोकनगर, निवाड़ी/ओरछा, शिवपुरी/कूनो, एनपी, छिंदवाड़ा और सिवनी में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
मध्यम बारिश के साथ भोपाल/बैरागढ़/एपी, सीहोर, गुना, पन्ना/टीआर, कटनी, बालाघाट, पांढुर्ना/पेंच, एनपी, बैतूल, हरदा, देवास, इंदौर/एपी, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, मंडला, डिंडोरी, दतिया और श्योपुर में बिजली के साथ हल्की गरज के साथ बौछारें आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
रायसेन/भीमबेटका/सांची, खंडवा/ओंकारेश्वर, खरगोन/महेश्वर, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, जबलपुर/भेड़ाघाट/एपी, अनूपपुर/अमरकंटक, उमरिया/बांधवगढ़, शहडोल, सतना/चित्रकूट, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली , रात्रि समय में उज्जैन/महाकालेश्वर, बड़वानी, धार/मांडू, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर एवं ग्वालियर/एपी में हल्की बारिश की संभावना है।