नर्मदापुरम। अयोध्यावासी वैश्य नगरसभा का आयोजन राकेश गुप्ता के निवास पर किया जिसकी अध्यक्षता मध्य प्रांतीय सभा के अध्यक्ष अशोक अंबर भोपाल ने की। इस अवसर पर अयोध्या वासी वैश्य समाज की पत्रिका के प्रधान संपादक वीपी गुप्ता करेली, नरेश गुप्ता इटारसी भी उपस्थित रहे, जिनके मार्गदर्शन एवं नगर सभा के सभी सदस्यों की उपस्थिति में नगर सभा के लिये अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता पर्रादेह), कोषाध्यक्ष मौसम गुप्ता (लोहिया), सचिव (मंत्री) अंकुर गुप्ता एवं प्रचार मंत्री एवं प्रवक्ता प्रदीप गुप्ता को मनोनीत किया गया।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को सामाजिक लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी ने समाज के हित में कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, पंकज गुप्ता, राकेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, राजेश गुप्ता अज्जू, अभिषेक गुप्ता, नरेश गुप्ता, अशोक गुप्ता अंबर, सुरेश गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, दीपेश गुप्ता, मोहन गुप्ता, अंकुश गुप्ता, मौसम गुप्ता, राकेश गुप्ता पर्रादेह, उत्तम चंद्रगुप्त, राजू गुप्ता, सुषमा गुप्ता सामाजिक लोग उपस्थित रहे।