इटारसी। न्यू यार्ड रेलवे स्कूल ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए अंडर-15 लेदर बॉल क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में सेंट माइकल क्रिकेट क्लब भोपाल ने कैडबरी क्रिकेट क्लब इटारसी को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। सेंट माइकल के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार तालमेल दिखाते हुए यह एकतरफा जीत दर्ज की।
कैडबरी की धीमी पारी, भोपाल के गेंदबाजों का कमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैडबरी की टीम 18 ओवरों में संघर्ष करती दिखी और मात्र 4 विकेट खोकर 93 रन ही बना सकी। कैडबरी की ओर से विहान बारसे (कान्हा) ने नाबाद 16 रन, ऋषि ने 16 रन और विवान ने 16 रन बनाए, लेकिन वे रन गति को तेज करने में विफल रहे। सेंट माइकल के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया। समी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए मात्र 9 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि अदीब ने भी 15 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए, जिससे विपक्षी टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।
प्रणीत का तूफान, 12.3 ओवर में आसान जीत
जीत के लिए मिले 94 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट माइकल की टीम ने आक्रामक रुख अपनाया। टीम के स्टार बल्लेबाज प्रणीत ने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए महज 39 गेंदों में नाबाद 51 रन ठोके। उनका साथ देते हुए रिहान ने भी 28 गेंदों में 29 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन दोनों की पारियों की बदौलत सेंट माइकल ने सिर्फ 12.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 95 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज कर ली। कैडबरी की तरफ से गेंदबाज शशांक सांगुल्ले ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन वे टीम को हार से नहीं बचा सके।
संक्षिप्त स्कोर
- कैडबरी : 93/4 (18 ओवर)
- बल्लेबाजी कान्हा नाबाद 16 रन, ऋषि 16 रन, विवान 16 रन।
- सेंट माइकल
- गेंदबाजी : समी 2/9 रन, अदीब 2/15 रन।
- सेंट माइकल : 95/2 (12.3 ओवर)
- बल्लेबाजी प्रणीत नाबाद 51 रन, रिहान 29 रन।
- कैडबरी
- गेंदबाजी : शशांक सांगुल्ले 2/28 रन।
- परिणाम : सेंट माइकल क्रिकेट क्लब भोपाल ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता।








