3 अगस्त को 8 संस्थाओं में होगा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिला टीकाकरण अधिकारी नलिनी गौड ने बताया कि 03 अगस्त मंगलवार को जिले की 8 संस्थाओं में गर्भवती महिलाओं का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। जिनमें जिला चिकित्सालय के एनसीडी परिसर में 100 ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई में 100, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा में 100 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा में 100 गर्भवती महिलाओं का कोविड-19 टीकाकरण गर्भावस्था जाँच उपरांत किया जाएगा, सभी गर्भवती महिलाओं से अनुरोध है कि कोविड 19 टीकाकरण हेतु अपने साथ मोबाइल फोन एवं आधार कार्ड टीकाकरण केंद्र में साथ लेकर जाये। सभी गर्भवती महिलाओं से अपील की गई है की वे कोविड19 टीका लगवाकर स्वयं को और अपने गर्भस्थ शिशु को कोरोना से सुरक्षित करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!