भाजपा की विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरु, प्लेटिनम रिसोर्ट में पढ़ाया जीत का पाठ

भाजपा की विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरु, प्लेटिनम रिसोर्ट में पढ़ाया जीत का पाठ

इटारसी। हम बूथ स्तर पर संपर्क से समर्थन के लिये अपने बूथों पर बूथ टोली के साथ प्रबुद्धजनों एवं हितग्राहियों के साथ संपर्क करें एवं पार्टी के विचार से अवगत कराएं। हितग्राहियों से घर घर संपर्क कर हितग्राहियों की सूची तैयार करें। प्रतिदिन विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत 2-2 घंटे अवश्य दें। उक्त बात विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान जिला पदाधिकारी एवं विशेष जनसंपर्क अभियान टोली के सदस्यों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी पंकज जोशी (Pankaj Joshi) ने कही।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सीमा सिंह (Seema Singh) ने कहा कि 1 जून से लाड़ली बहना योजना के स्वीकृत हितग्राहियों को घर-घर जाकर प्रमाण पत्र वितरित करें और महिला मोर्चा बहनें विशेष जनसंपर्क अभियान के आए हुए कार्यक्रमों को पूरी लगन के साथ करें। सांसद राव उदयप्रताप सिंह (Rao Udaypratap Singh) ने विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान जिले में विभिन्न कायऱ्क्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर हमें एक्टिव होना चाहिए और विपक्षी देश विरोधी पार्टी व्दारा फैलायी जा रही भ्रमित जानकारियों का जवाब देना चाहिए। हमें अपने जनप्रतिनिधियों के कामों को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। आज सोशल मीडिया और मीडिया बहुत बड़ा प्लेटफार्म है।

आज भारतीय जनता पार्टी जिला नर्मदापुरम (Narmadapuram) द्वारा प्लेटिनम रिसोर्ट इटारसी (Platinum Resort Itarsi) में तीन चरणों में बैठकें संपन्न हुई। बैठक की शुरूआत में स्वागत उद्बोधन देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Agarwal) ने दो चरण में होने वाले विशेष जनसंपर्क की जानकारी दी। बैठक को नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Premshankar Verma), सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh) ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित ने किया व आभार जिला मंत्री उमेश पटेल ने व्यक्त किया।

इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह, विशेष जनसंपर्क अभियान के लोकसभा प्रभारी संपत मूंदड़़ा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष पारीक, राजो मालवीय, हरिशंकर जायसवाल, जिला प्रभारी संदेश पुरोहित, मनोहर बडानी, जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, प्रीति शुक्ला, मुकेश चंन्द्र मैना, राजेश तिवारी, अनिल बुन्देला, सुनील राठौर, कल्पेश अग्रवाल, गोपालदास दूदानी, सुरेश पटेल, राजेश चौधरी, गोविंद पटैल, रीतेश जैन, अर्चना साहू, वंदना मेहरा, ज्योति चौरे, लोकेश तिवारी, प्रशांत दीक्षित, दीपक महालहा, अर्चना पुरोहित, योगेन्द्र सिंह राजपूत, बबलू उईके सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!