इटारसी। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सरकार ने जिले के प्रमुख अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) लगाने की तैयारी की और होशंगाबाद, पिपरिया में ऑक्सीजन प्लांट बनकर चालू भी हो गये, लेकिन इटारसी में चार महीने का लंबा इंतजार होने के बाद भी प्लांट कब शुरु होगा, इसका पता भी नहीं है।
इटारसी के सरकारी अस्पताल (Govt Hospital) में 15 जून तक ऑक्सीजन प्लांट, लगाने की डेड लाइन थी। यहां हर मिनट 300 लीटर ऑक्सीजन कोविड वार्ड के 45 मरीजों तक पहुंचाने का लक्ष्य था। यह तीसरी लहर की तैयारी बतायी जा रही थी। लेकिन, तीसरी लहर आएगी, या नहीं यह पता नहीं लेकिन होशंगाबाद और पिपरिया में तो आक्सीजन प्लांट चालू भी हो गये, इटारसी में केवल शेड बनकर खड़ा है, यहां मशीनें कब लगेंगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की मौजूदगी में अधिकारियों ने प्लांट की जगह फाइनल की और तेजी से शेड बनाना शुरु कर दिया था। शेड बनकर तैयार हुए चार महीने बीत गये, लेकिन अब तक इसके प्रारंभ होने की कोई संभावना नहीं लग रही है। अधिकारियो का दावा था कि सिविल वर्क 10-12 दिन में पूरा कर लिया जाएगा और 15 जून तक ऑक्सीजन प्लांट चालू करने का दावा किया था।
सरकारी अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट बनाने का प्रस्ताव राज्य शासन से आया था। शासन से 10 लाख रुपए का फंड मिलना था। होशंगाबाद के बाद यह जिले का दूसरा प्लांट था। लेकिन इसके बाद पिपरिया में लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट पूर्ण होकर चालू भी हो गया और इटारसी में 15 जून के बाद चार माह बीत गये और केवल शेड खड़ा है।
इनका कहना है…
ऑक्सीजन प्लांट के लिए शेड बनकर तैयार है। मशीनें लगायी जाना है। मशीनें ट्राइडेंट कंपनी बुदनी के सीएसआर मद से आनी है। अभी राशि नहीं आयी है। हम उच्च स्तर पर बात करेंगे और संभवत: अगले माह तक ऑक्सीजन प्लांट चालू करा लेंगे।
मदन सिंह रघुवंशी, (Madan Singh Raghuvanshi, SDO Revenue)