इटारसी। नगर में हनुमान जन्मोत्सव कल मनाया जाएगा। पिछले एक माह से इसकी तैयारियां विभिन्न मंदिरों में चल रही हैं। शहर में एक दर्जन से अधिक हनुमान मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव को बड़े स्तर पर मनाया जाता है, अन्य मंदिरों में भी हवन-पूजन, प्रसाद वितरण और भंडारा आयोजित किया जाता है। हनुमान जयंती की शोभायात्रा श्री हनुमानधाम मंदिर ओवरब्रिज के नीचे तथा श्री स्वप्नेश्वर हनुमानधाम मंदिर मालवीयगंज की समितियां निकालती हैं।
इसके अलावा एमजीएम कॉलेज चौराह, पुराना बस स्टैंड, पुलिस थाने के पीछे स्थित पुलिस लाइन, सूरजगंज चौराह, अटल पार्क स्थित हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन के सामने स्थित हनुमान मंदिर, तालाब मोहल्ला 13 वी लाइन स्थित हनुमान मंदिर, 11 मुखी हनुमान मंदिर बैतूल रोड, देवल मंदिर पुरानी इटारसी, अवाम नगर मेन रोड पर स्थित हनुमान मंदिर, नई गरीबी लाइन स्थित हनुमान मंदिर, पोर्टर खोली स्थित हनुमान मंदिर, चामुंंडा चौराह, राजीव काम्पलेक्स स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, बारह बंगला स्थित मंदिर सहित अन्य अनेक मंदिरों में श्री हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम होंगे। ग्यारहमुखी हनुमान मंदिर बाघदेव नाका पर 12 अप्रैल शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर में हवन-पूजन के बाद दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे भंडारा वितरण होगा।
श्री संकटमोचन हनुमान सेवा समिति 13 वी लाइन तालाब के पास आज 11 अप्रैल को मंदिर में रामायण पाठ प्रारंभ होगा जिसका समापन 12 अप्रैल को होगा। श्री रामायण समिति एवं भजन समिति मंदिर में पाठ करेगी। 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अभिषेक और ढाई बजे से हवन और महाआरती होगी। शाम 5:30 बजे से भंडारा वितरण होगा। श्री स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर 12 अप्रैल को हवन-पूजन, दोपहर 12 बजे से मां के बेटे जागरण समिति द्वारा भजन माला, दोपहर 1 बजे से छप्पनभोग भंडारा, रात्रि 8 बजे से महाआरती और प्रसाद वितरण होगा।
श्री हनुमानधाम मंदिर ओवरब्रिज के नीचे श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। समिति सदस्य लखन बैस ने बताया कि 12 अप्रैल शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 12 अप्रैल को मुख्य समारोह के तहत सुबह 4 बजे समिति सदस्य नर्मदा स्नान के बाद हनुमान जी के विग्रह का पूजन जलाभिषेक करेंगे। दोपहर में हवन पूजन और शाम 5 बजे से भंडारा वितरण होगा।
इससे पूर्व श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 12 अप्रैल को समाजसेवी प्रमोद बाबेजा की स्मृति में उनके पुत्र रोहित बावेजा द्वारा संस्थापित लिफ्ट का लोकार्पण सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे प्रात: 10 बजे करेंगे। हनुमान धाम समिति के अध्यक्ष लखन वैश्य ने श्रद्धालुओं से लोकार्पण समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।