नशा मुक्ति से वर्तमान और भविष्य सुरक्षित होता है : डॉ. शर्मा

नशा मुक्ति से वर्तमान और भविष्य सुरक्षित होता है : डॉ. शर्मा

रेशम केंद्र के पास नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ
नर्मदापुरम।
नशामुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक न्याय व अधिकारिकता मंत्रालय भारत सरकार, मध्यप्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से रेशम केंद्र के पास संकल्प नशामुक्ति सह पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने शनिवार को फीता काटकर किया।

इस मौके पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे (Bhupendra Choukse), व्हीपी सिंह (VP Singh), सुरेश मालवीय (Suresh Malviya), रीतेश पासी (Ritesh Pasi), सन्नी मिश्रा (Sunny Mishra), अनोखे राजोरिया (Anokhe Rajoria), दोलत यादव (Dolat Yadav), सहित अनेक शहरी व ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन, महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के चित्र पर माल्यापर्ण, सरस्वती वंदना, वंदे मातरम के गायन के साथ और अतिथियों के स्वागत से कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

इस अवसर पर विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक जीवन के दौरान अनेक बार देखने को मिलता है कि अनेक लोग नशे में लिप्त होकर नशे के आदि हो जाते हैंं। उनके परिवार के लोग दुखी होते हैंं। इसी कारण नशा मुक्ति केंद्र में लाना परिवार की मजबूरी हो जाती है। यहां सेवा केंद्र की शुरूआत होना बहुत अच्छी शुरूआत है। यहां पर नि:शुल्क रूप से नशा मुक्ति क कार्य किया जाएगा। इसका लाभ अनेक लोगों को मिलेगा। यह नशा मुक्ति केंद्र ही नहीं शिक्षा और स्वास्थ्य केंद्र भी है। नशा मुक्ति से वर्तमान और भविष्य संरक्षित होता है। उन्न्होंने कहा कि नशा मुक्ति के दौरान यहां पर अनेक गतिविधियां भी संचालित होंगीं। मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं यह केंद्र प्रदेश में सबसे अच्छा केंद्र बने।

जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे ने कहा कि नर्मदा निर्मिति केंद्र की गतिविधियां बंद होने के बाद इस स्थान पर नशामुक्ति केंद्र की शुरूआत होना एक अच्छी पहल है। शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी इस केंद्र का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के दौर में शहरी ही नहीं ग्रामीण अंचल में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। पहले छिप कर नशा करते थे अब सरेआम नशा किया जा रहा है। खासकर बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं तब ऐसे केंद्र की आवश्यकता जरूरी हो गई है।

नशा मुक्ति केंद्र के संचालक राहुल सिंह (Rahul Singh) ने कहा कि नशा की प्रवृत्ति बढ़ रही है कई लोग अत्यधिक नशा करने लगते जिससे स्वयं तथा परिवार और कुल की प्रतिष्ठा धूमिल हो जाती है। तब नशा मुक्ति केंद्र में लाकर उन्हें पुनर्वास के माध्यम से अनेक गतिविधियां करते हुए नशा की प्रवृत्ति से दूर किया जाता है। कई लोग नशा मुक्ति केंद्र में पहुंच कर फिर से नए जीवन की शुरूआत कर चुके हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि इस केंद्र के माध्यम से भी नशे में लिप्त लोगों को नशामुक्त किया जाए। इस मौके पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के अनेक लोग शामिल हुए। आभार प्रदर्शन व्हीपी सिंह ने किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!