जीपीएस में पद्मभूषण शास्त्रीय गायक साजन मिश्र के गायन की प्रस्तुति

जीपीएस में पद्मभूषण शास्त्रीय गायक साजन मिश्र के गायन की प्रस्तुति

इटारसी। भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रचार प्रसार एवं युवाओं में रुचि जागृत करने हेतु सतत प्रयत्नशील, स्पिक मैके चैप्टर इटारसी द्वारा, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय गायक पद्मभूषण से अलंकृत साजन मिश्र बंधुओं का गायन जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) के सभागार में हुआ।

सरस्वती वंदना स्कूल (Saraswati Vandana School) क़ी संगीत शिक्षिका श्वेता पगारे ने दी। साथ में संगत संगीत शिक्षक हेमंत मालवीय एवं विद्यार्थियों ने दी। स्कूल संचालक ने पद्मभूषण साजन मिश्र औऱ उनके सुपुत्र स्वरांश मिश्र का स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा किया। संचालक मनीता सिद्दीकी ने कहा कि आज जीनियस प्लानेट का पूरा परिसर मां सरस्वती के आशीर्वाद से धन्य हो गया, क्योंकि आज इस परिसर में मां सरस्वती के सच्चे साधकों क़ी प्रस्तुति होने जा रही है। श्री मिश्र औऱ उनके पुत्र द्वारा दी गई प्रस्तुति ने समा बांध दिया।

कार्यक्रम में जहां साजन मिश्र का गायन विशेष आकर्षण रहा, उन्होंने भरत मिलाप प्रस्तुति शास्त्रीय संगीत के माध्यम से दी वही स्कूली बच्चों द्वारा शास्त्रीय संगीत से जुड़े प्रश्न उत्तर भी उत्सुकता का विषय रहे। बच्चों के प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि लगभग 125 राग की प्रस्तुति दी है। जीनियस प्लानेट स्कूल संचालक द्वारा मिश्र बंधुओं का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संपूर्ण कार्यक्रम में स्पिक मैके के अध्यक्ष हेमंत शुक्ला, अशोक जमनानी, सुधीर गोठी, शिव भारद्वाज, सुनील बाजपेई, सज्जन लोहिया, गणमान्य नागरिक नीलेश जैन, सर्वजीत सैनी, नमिता शर्मा, उमा शुक्ला, अर्चना शुक्ला, भारती चौकसे, संध्या जैन, अंचन चौकसे, गुंजन जैन, जीनियस प्लानेट स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम का संचालन ख़ुशी सिद्दीकी ने किया। स्कूल संचालक जाफर सिद्दीकी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चे अपनी भारतीय संस्कृति से परिचित होते हैं। सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार प्राचार्य विशाल शुक्ला द्वारा प्रदर्शित किया।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!