इटारसी। माहेश्वरी भवन सूरजगंज में माहेश्वरी समाज की बैठक में समाज की कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न हुआ।
समाज के अध्यक्ष पर पर रमेश चांडक, उपाध्यक्ष अनिल राठी, सचिव नितेश राठी, सह सचिव राजेंद्र डागा, कोषाध्यक्ष रितेश महेश्वरी, प्रचार मंत्री अर्पण माहेश्वरी नियुक्त किए गए।
सामाजिक सदस्यों ने समाज की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज को आश्वस्त किया है कि सभी का साथ और सभी के विश्वास के साथ समाज को नई ऊंचाइयां देने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर सामाजिक वरिष्ठ सदस्य मेघराज राठी, विजय राठी, गोविंद बांगड़, ओपी गांधी, मांगीलाल मालपानी, प्रहलाद बंग, रामकिशन बंग, गोविंद राठी, कैलाश चंद चांडक, गिरधारी बांगड़, कमल लखोटिया, बालकिशन भूतड़ा, टालू भूतड़ा, विपिन चांडक, पवन महेश्वरी आदि उपस्थित थे।