इटारसी। समस्त कोचिंग एसोसिएशन(All Coaching Association) द्वारा 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे ईश्वर रेस्टाॅरेंट(Ishwar Restaurant) में प्रेस वार्ता(Press conference) आयोजित होगी।
आशीष भदौरिया ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले कई माह से सभी प्रशिक्षण संस्थान बंद है जिसके कारण सभी प्रशिक्षण संस्थानों के संचालक एवं उनसे जुडे शिक्षकों के समक्ष जीवन यापन की कठिनाईया बढती जा रही हैं। विगत माह में धीरे-धीरे सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान का संचालन आरंभ किया जा चुका है। लेकिन शिक्षण संस्थान अभी बंद हैं। इसी समस्या को लेकर प्रेस वार्ता होगी।
कोचिंग एसोसिएशन करेंगे पत्रकार वार्ता 29 को

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
