केसला। आज शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केसला (Block Congress Committee Kesla) ने मणिपुर (Manipur) में आदिवासी महिलाओं के साथ हुई घटना के विरोध में प्रधानमंत्री (Prime Minister) का पुतला दहन किया। कांग्रेसियों ने घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री की मामले में चुप्पी पर भी सवाल उठाये।
इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव सुश्री तारा वरकड़े, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रज्जन बाजपेई, ब्लॉक संगठन मंत्री नरेंद्र यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमचंद कश्यप, ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष अजय शुक्ला, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस बंटी राठौर, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष जुबैर शेख, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय कावरे, जिला युवा कांग्रेस से विकास सिंह राजपूत, युवा कांग्रेस शैलेन्द्र खंडेलवार, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामप्रीत परते, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष कामले, गुलाब बारसे, राकेश यादव, रज्जन आरसे, इकबाल खान, सरवन धुर्वे, प्रकाश यादव, सतीश चौधरी, जगह धुर्वे, पदम चौरे, बालमुकुंद पटवा, विमल बट्टी, सौरभ सोनी, अतुल यादव, अमन गालर, त्र्यम्बक यादव, रवि मर्सकोले, महेंद्र उईके, अमन केवट, अमन मालवीय, प्रभांशु कामले आदि जन उपस्थित थे।