इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Clean Survey 2021) के अंतर्गत नगर पालिका (Nagarpalika Itarsi) इटारसी द्वारा पिछले दिनों करायी गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण मंगलवार, 29 दिसंबर की शाम 4 बजे नपा सभागर में किया जाएगा।
पुरस्कार वितरण समारोह में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और नपा में प्रशासक मदन सिंह रघुवंशी (Administrator Madan Singh Raghuvanshi), मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patale), भाजपा नेता जगदीश मालवीय, पूर्व पार्षद राकेश जाधव, जैविक खाद बनाकर स्वच्छता में योगदान देने वाले डॉ. रविन्द्र गुप्ता और डॉ. पूजा गुप्ता सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने नगर पालिका द्वारा प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। पिछले दिनों दीवार पर पेंटिंग, स्वच्छ परिवेश, प्लास्टिक बेन की आवश्यकता, वायु प्रदूषण में कमी, होम कम्पोस्टिंग, 4 आर (रेफ्यूज, रेडयूज, रीयूज, रीसायकिल), स्वच्छ भारत मिशन का प्रभाव, ओडीएफ डबल प्लस, (खुले में शौच मुक्त शहर, जिंगल, शार्ट वीडियो, मूवी क्लिप, नुक्कड़ नाटक, गारबेज फ्री सिटी (स्टार रेटिंग), कबाड़ से जुगाड़ और 4 बिन पृथक्कीकरण विषयों पर प्रतियोगिता करायी गयी थी। इन सबके परिणाम भी मंगलवार के कार्यक्रम में घोषित करके विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। आगामी दिनों में स्वच्छ आफिस, स्वच्छ बाजार, स्वच्छ स्कूल जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा, जिसमें नागरिकों को शामिल किया जाएगा।