नर्मदापुरम। जिला स्तरीय मानस चैंपियंस लीग 2023 (District Level Manas Champions League 2023) का पुरस्कार वितरण समारोह में इटारसी (Itarsi) के 70 छात्राओं और नर्मदापुरम (Narmadapuram) के लगभग 55 छात्र छात्राओं पुरस्कृत किया जिन्होंने इस प्रतियोगिता में 90 या उससे अभी अंक अर्जित किए थे। इस वर्ष बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मानस चैंपियन लीग का पुरस्कार वितरण दो पारियों में इटारसी व नर्मदापुरम में सम्पन्न कराया।
नर्मदापुरम व उसके पास के स्कूल के बच्चों को नर्मदापुरम में शाम 5 बजे से तिलक भवन (Tilak Bhawan) में पुरस्कार प्रदान किए। मानस चैंपियन लीग का शुभारम्भ इस वर्ष जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से शुरू हो चुका था। मानस चैंपियंस लीग का यह सफलतम 8 वॉ वर्ष व 7 वॉ संस्करण है। इस वर्ष जिले के सभी स्कूलों में लगभग 5000 प्रश्न पत्रों का वितरण किया था। इस वर्ष भी श्री रामचरित मानस (Shri Ramcharit Manas) से संबधित 38 प्रश्नों को मानस चैंपियंस लीग में समाहित किया था जिन्हें 100 अंकों में विभाजित किया जिसमे की वैकल्पिक प्रश्न, जोड़ी मिलन, रिक्त स्थान, लघु व दीर्घ उत्तरी प्रश्न सम्मिलित किए थे।
नर्मदापुरम से प्रथम पुरस्कार नित्या भदौरिया छठवीं कक्षा सेमीरिटर्न स्कूल, शिवम मिश्रा 12 वीं कक्षा पंडित रामलाल शर्मा स्कूल, आर्य तिवारी कक्षा 11 वीं सेमीरिटर्न स्कूल ने प्राप्त किए। द्वितीय पुरस्कार अलंकृता तिवारी कक्षा छठवीं सेमीरिटर्न स्कूल व रितिक शर्मा कक्षा छठवीं सेमीरिटर्न स्कूल ने प्राप्त किए। साथ ही तृतीय पुरस्कार के विजेता केतन यादव कक्षा सातवीं सेमिरिटर्न स्कूल, नम्रता चौहान कक्षा चौथी स्प्रिगडले स्कूल, वैष्णवी सोनी कक्षा 9वी सेमीरिटर्न स्कूल वा सवितांश दीक्षित नर्मदा महाविद्यालय से रहे शेष चयनित छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत पुरस्कृत किया गया।
मानस चैंपियंस लीग का आयोजन ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय द्वारा किया जाता है। प्रतियोगिता आयोजक समिति ने बताया कि मानस चैंपियंस लीग का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को रामचरित मानस के प्रति रुचि को जागृत करना वा युवा पीढ़ी को आध्यात्मिकता की ओर मोडऩा है। जिसे की नई पढ़ी अपने जीवन में समावेश करके उनका अनुसरण कर सकें। नर्मदापुरम के पंडित रामलाल शर्मा स्कूल, स्प्रिगडेल स्कूल, नर्मदा विद्या निकेतन स्कूल, पाणिनी ज्ञानपीठ सेमी रिटर्न स्कूल मालाखेड़ी, नर्मदा वैली स्कूल मालाखेड़ी, नर्मदा हाई स्कूल, सेमीरिटर्न स्कूल बाया आदि ने मानस चैंपियन लीग 2023 को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई है।
इटारसी के प्रमोद पगारे वा उनके सहयोगियों ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पं. गोपाल खड्डर, प्रमोद पगारे, संजय गार्गव, प्रभुदयाल यादव व प्रशांत दुबे रहे।