इटारसी। इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों और उसके बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश सहित इटारसी में भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इंदौर में दूषित पानी से एक दर्जन से अधिक मौतों पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मीडिया के सवालों पर कथित रूप से अभद्र शब्दावली का प्रयोग करने के विरोध में यह कार्यक्रम आयोजित है। इटारसी नगर सेवा दल अध्यक्ष एवं पार्षद दिलीप गोस्वामी के नेतृत्व में यंग ब्रिगेड और समस्त कांग्रेस जन जय स्तंभ चौक पर एकत्र होंगे। विरोध के साथ-साथ इंदौर में कालकवलित हुए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी।








