सिवनी मालवा। मध्य प्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन (Madhya Pradesh Government Teachers Organization) का प्रांतीय अधिवेशन 19 दिसम्बर को गांधी भवन प्रांगण, पॉलिटेक्निक चौराहे के पास भोपाल में आयोजित हो रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वास सारंग चिकित्सा मंत्री मध्यप्रदेश शासन रहेंगे तथा सुरेश धाकड़ लोक निर्माण राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन अध्यक्षता करेंगे। विशेष अतिथि बृजेश चौहान सदस्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र लिटोरिया सदस्य प्रदेश भाजपा कार्यसमिति रहेंगे।
शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षालय और शिक्षक के सर्वांगीण विकास को अपना मुख्य लक्ष्य मानने वाले शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे के अनुसार इस प्रांतीय अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का उद्देश्य जिन मुद्दों के निराकरण हेतु प्रयास करना होगा उनमें मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी ने बताया कि राज्यशिक्षा सेवा में नियुक्त अध्यापक संवर्ग की सेवा अवधि की गणना उसके प्रथम नियुक्ति दिनांक (शिक्षाकर्मी, गुरुजी, संविदा शिक्षक के पद पर नियुक्ति) से समस्त स्वत्यों हेतु की जावे, ताकि वर्ष 2006 में नियुक्त संविदा शिक्षक को वर्ष 2018 से क्रमोन्नति मिल सके तथा सम्पूर्ण संवर्ग को वरिष्ठता से जुड़े ग्रेज्युटी, पदोन्नति, पुरानी परिवार पेंशन बहाली आदि प्रत्येक मुद्दे पर लाभ प्राप्त हो सके।
जनजातीय विभाग के आर्थिक प्रकरण एवं अनुकंपा नियुक्ति की विसंगतियों को दूर करते जनजातीय विभाग को स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) में मर्ज किया जाना होगा। शासकीय अध्यापक संगठन के संभागीय अध्यक्ष राजेश पांडे जिलाध्यक्ष अरुण रघुवंशी ने संभागीय कार्यकारिणी सदस्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
शासकीय अध्यापक संगठन का प्रांतीय कल भोपाल में

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
