बैतूल | जिले की समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर सिंह (Collector Singh) ने कहा है कि वर्तमान में शीतकाल प्रारंभ होने से पारा न्यूनतम है, जिससे नगरीय क्षेत्रों में दूर-दराज से आने-जाने वाले आमजनों एवं रैनबसेरा (rain basera) में रूकने वाले व्यक्तियों को ठंड से बचाव किए जाने के लिए शहरी क्षेत्रों में बस स्टेण्ड (Bus Stand), रेल्वे स्टेशन (Railway Station), अस्पतालों (Hospital) एवं अन्य आवश्यक सार्वजनिक स्थानों में जहां लोगों को आना-जाना एवं रूकना पड़ता है, वहां पर ठंड से बचाव के अलाव जलाने की व्यवस्था करें, जिससे किसी व्यक्ति की ठंड के कारण मृत्यु न हो सके। जहां-जहां अलाव जलाये गए हैं, वहां पर पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था हो, इस संंबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतत् मॉनीटरिंग करें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नगरीय क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था

For Feedback - info[@]narmadanchal.com