इटारसी। रेलवे के कर्मचारी संगठनों के मान्यता संबंधी चुनाव 4,5 और 6 दिसंबर को होने हैं। चुनावों में अपने संगठन को प्रथम स्थान पर लाने के लिए संगठनों के कर्मचारी नेता लगातार रेलवे कर्मचारियों से जनसंपर्क करके समर्थन मांग रहे हैं।
इसी श्रंखला में पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन के नेताओं ने भी रेलवे की विभिन्न शाखाओं में जाकर अपने संगठन के लिए समर्थन मांगा। मान्यता चुनाव के संबंध में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन मुख्य शाखा एवं इंजीनियरिंग शाखा द्वारा एसएंडटी कार्यालय, आरआरआई एवं टीआरडी कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों को एआईआरएफ/वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के पिछले 100 सालों में कर्मचारियों के हित में किए कार्यों एवं संघर्षों की जानकारी दी गई, और प्रत्येक कर्मचारी से व्यक्तिगत तौर पर जनसंपर्क करते आगामी चुनाव में लेम्प चुनाव में वोट देने का आव्हान किया।
इस दौरान कर्मचारी नेता सरताज हुसैन, दीपक कुमार, पंकज गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, वकील सिंह, रामस्वरूप मेहतो, शरीफ भाई, सोनू आदि लोगों ने द्वारसभा को संबोधित किया। शाम को वेंकटेश कॉलोनी में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया गया।