इटारसी। अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) के पावन पर्व पर 3 मई को आयोजित होने वाले चौरिया कुर्मी समाज (Chauria Kurmi Samaj) आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर प्रथम चरण का जनसंपर्क अभियान निरंतर तेज गति से चलाया जा रहा है।समाज के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि इटारसी (Itarsi) में चोरिया कुर्मी समाज की आबादी करीब 30000 से अधिक है और शहर के प्रत्येक गली मोहल्ले में निवास करते हैं। अत: संगठन की उपस्थिति सभी सामाजिक घरों तक हो सके इसके लिए संगठन को तीन समूह में बांटा गया है। एक समूह ने संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशोर चौरे, मुरारी लाल पटेल एवं शंभू दयाल पटेल के नेतृत्व में एलआईजी कॉलोनी एवं सूरज गंज क्षेत्र में भ्रमण किया। दूसरा समूह समाज के वरिष्ठ नेता मोहन झलिया के नेतृत्व में न्यास कॉलोनी के क्षेत्र में प्रत्येक घर तक पहुंचा एवं तीसरे समूह ने जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल के नेतृत्व में सरदार पटेल सतरास्ते (Sardar Patel Satraste) के पास इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में सभी सामाजिक जनों के घर पीले चावल डालकर सम्मेलन के लिए निमंत्रित किया एवं आर्थिक सहयोग प्राप्त किया। इस जनसंपर्क कार्य में युवा संगठन के नवल पटेल, अरुण बड़कुर, मनोज चौधरी, लाड़ली पटेल, शिवजी पटेल, नीलेंद्र पटेल, सुनील चौधरी, गोकुल पटेल, जयप्रकाश पटेल, मुकेश चौरे, सरदार बंटी चौरे आदि सैकड़ों कार्यकर्ता अपनी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

चौरिया कुर्मी समाज संगठन द्वारा जनसंपर्क प्रारंभ


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com