सोहागपुर, (राजेश शुक्ला)। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पिपरिया के उप महाप्रबंधक की रिपोर्ट पर नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किए गए पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल (Pushpraj Patel) की जमानत अर्जी विशेष न्यायालय से खारिज हो गई है। पुष्पराज पटेल को बुधवार रात को आईपीसी (IPC) की विभिन्न धाराओं एवं अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम में पिपरिया (Pipariya) थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया था। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। उधर किसान नेता पुष्पराज पटेल के समर्थन में शुक्रवार को नए बाद स्टैंड पर किसानों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं गुर्जर समाज के लोगों ने धरना देकर भाषणबाजी की । धरना स्थल पर कार्यकर्ता आक्रोशित दिखाई दिए और स्टेट हाई वे पर चक्काजाम करने के लिए जाते दिखे बाद में समझाइस पर मान गए।धरने की समाप्ति पर पुष्पराज पटेल पर दर्ज अपराध वापस लेने की मांग से संबंधित महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम (Pushpendra Nigam) को सौंपा। इस दौरान टी आई विक्रम रजक मौजूद थे।