इटारसी। रेलवे न्यू यार्ड (Railway New Yard)में काम करने वाले रेल कर्मचारी दिलीप रैकवार (Dilip Raikwar) कोरोना के कारण बीमार पड़े और बीती रात डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital)में उनका दु:खद निधन हो गया। उनकी 3 पुत्रियां हैं। बड़ी पुत्री मानसी (Mansi)ने पीपीई किट (PPE Kit)पहनकर इटारसी के शांतिधाम श्मशान घाट गोकुल नगर खेड़ा (Gokul Nagar Kheda)में अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। कोरोना गाइडलाइन के कारण परिवार के कुल 7 व्यक्तियों को पीपीई किट पहनाकर शांति धाम में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। वैदिक विधि विधान से मृतक दिलीप रैकवार का अंतिम संस्कार समिति के कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया।
अनुविभागीय दंडाधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Sub Divisional Magistrate Madan Singh Raghuvanshi), स्वास्थ्य अधिकारी आरके तिवारी (RK Tiwari)एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय (Jagdish Malaviya) के प्रयासों से अत्यधिक सुरक्षा के साथ कोरोना पॉजिटिव स्वर्गीय दिलीप रैकवार का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के पश्चात पूरे शांति धाम को नगर पालिका के द्वारा सेनेटाइज (Sanitize)किया गया। मृतक की बेटी कुमारी मानसी सहित दोनों बेटियां भी मौजूद थी। शांति धाम समिति के प्रबंधक घनश्याम तिवारी (Ghanshyam Tiwari)ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। शहर में कोरोना से बहुत लंबे समय के पश्चात मृत्यु हुई है। मृतक के अंतिम संस्कार में प्रशासन ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे (Pramod Pagare)ने प्रशासन, नगरपालिका एवं जगदीश मालवीय के प्रति आभार व्यक्त किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पीपीई किट पहनकर पुत्री ने दी कोरोना पाजिटिव (Corona positive) पिता को मुखाग्रि


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com