इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) ने आज जबलपुर जोन (Jabalpur Zone) के महामंत्री मुकेश गालव (Mukesh Galav) के आह्वान पर भोपाल मंडल (Bhopal Division) के मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलिप ओमन, कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला के नेतृत्व में आज नई पेंशन स्कीम को खत्म कराने के लिए मुख्य शाखा एवं इंजीनियरिंग शाखा के युवाओं ने एनपीएस के खिलाफ धरना, प्रदर्शन, रैली लॉबी (Lobby,) के सामने बैठकर नारेबाजी की।इस अवसर पर मंडल कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला, मुख्य शाखा से विनोद कुशवाहा, प्रीतम तिवारी, दीपक कुमार, रविन्द्र चौधरी, तौसीफ खान, जीतू केवट, भरत मालवीय, रामबाबू, आमोद रंजन, कुलदीप सोनी, नीरज पवार, इंजीनियरिंग शाखा से एमके अग्रवाल, शरीफ खान, संदीप यादव, अनिल केवट, लक्ष्मी नारायण, देवेन्द्र खाड़े, ललित, करण, अशोक पटेल, नवल किशोर देशमुख, राकेश राउत, टीआरएस से मुबारक खान, तरुण शुक्ला, आकाश यादव, शंभू सिंह, दिगंबर बड़े, नितिन पटेल आदि मौजूद रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एनपीएस के विरोध में रेल यूनियन ने की रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com