हरदा। वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ, शाखा हरदा, ने मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को हरदा स्टेशन परिसर में डिप्टी स्टेशन सुपरिंटेंडेंट नितेश ढोके के कथित दुव्र्यवहार और अभद्रता के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया।
यह विरोध प्रदर्शन 14 अक्टूबर 2025 को ट्रैक मेन फूलचंद चौरे के साथ डिप्टी एसएस नितेश ढोके द्वारा स्टेशन कार्यालय से दुव्र्यवहार एवं अपशब्द बोलकर बाहर निकाल दिए जाने की घटना के संबंध में आयोजित किया गया। संघ ने इस घटना को लेकर उच्च अधिकारियों एवं सभी कार्यालयों को पहले ही सूचित किया था।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ हरदा शाखा ने मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में प्रशासन को यह सूचित किया है कि यदि नितेश ढोके, हरदा का शीघ्र ही स्थानांतरण नहीं किया, तो संघ मंडल स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगा एवं हरदा डिप्टी एसएस कार्यालय का घेराव करेगा।
संघ ने चेतावनी दी है कि इसकी पूरी जवाबदेही सीनियर डीओएम/ भोपाल एवं रेल प्रशासन की होगी। इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने में वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ की हरदा शाखा के अध्यक्ष निरंजन कुमार, सचिव पीके मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष कलीम खान, कोषाध्यक्ष विजय वर्मा और अन्य सदस्यों ने एकजुटता बनाए रखी।








