रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

IRCTC Room Book : यात्रा के दौरान इंडियन रेलवे दे रहा है मात्र 100 रुपये में AC रूम, ऐसे करें बुक

IRCTC Room Book

IRCTC Room Book : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए हाल ही में इंडियन रेलवे आईआरसीटीसी (Indian Railway IRCTC) ने एक बहुत ही फायदेमंद सुविधा शुरू की है। पहले ट्रेन के सफर के दौरान यात्री ट्रेन के समय पर स्टेशन तो पहुंच जाता है, कुछ समय बाद जानकारी मिलती है कि ट्रेन लेट हो चुकी है।

ऐसे मे यात्रियों को कई घंटे रेलवे स्‍टेशन पर बैठकर इंतजार करना पड़ता था। और ज्‍यादा दूर का सफर तय करने वालें यात्रियों के साथ ऐसा भी होता है कि उनकों एक ट्रेन से उतर कर दूसरी ट्रेन में सफर करना होता है ऐसी स्थिति कई लोग होटल खोजते हैं जिनका खर्चा बहुत महंगा होता है जिसकी बजह से यात्रियों को कई घंटो तक स्‍टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता था।

लेकिन अब यात्रियों के लिए बहुत ही सुविधाजनक व्‍यवस्‍था रेलवे ने कर दी है। जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। क्‍योकि अब IRCTC के द्वारा रेलवे स्टेशन पर ही मात्र 100 रुपये में रेलवे स्टेशन पर होटल जैसा कमरा बुक कर सकते हैं।

आप इस रूम में दिन और रात तक ठहर सकते हैं। यहां एसी और नॉन एसी, सिंगल बेड, डबल बेड या फिर डॉरमेट्री कमरों की व्‍यवस्‍था है। या‍त्री अपनी सुविधा अनुसार रूम की बुकिंग कर सकते हैं।

IRCTC : रेलवे का Confirm Tatkal App कैसे करता है चंद मिनट में टिकट कन्‍फर्म जानें?

IRCTC से कितने रूपये में होगा रूम बुक

यदि आप भी बारिश के इस मौसम में लबें सफर के दौरान रूम बुक करना चाहते है तो आपको रातभर के लिए 100 रुपये से 700 रुपये देने होंगे। ये कीमत आपके रूम बुक करने पर निर्भर करेगा कि आपने सिंगल, डबल या डोरमेट्री कौन सा रूम बुक किया है। ये एसी और नॉन एसी दोनों में उपलब्ध होते हैं। यहां आप 12 घंटे से 24 घंटे के लिए बुकिंग कर सकते है।  

IRCTC से कैसे करे रूम बुक

  • रूम बुक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आईआरसीटीसी अकाउंट (IRCTC Account) पर जाना होगा।
  • इसके बाद यहां आपको अपना पीएनआर नंबर दर्ज कर, सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें ट्रेन का नंबर दिखेगा।
  • यहां आपको डेस्टिनेशन देखना होगा कि कहां के लिए आपको रिटायरिंग रूम चाहिए।
  • इसके बाद आपको रूम या डोरमेट्री का विकल्‍प चुनना होगा।
  • अब प्रोसीड पर क्लिक करके ठहरने वाले यात्रियों की जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद पेमेंट करना होगा, जिसके बाद रूम बुक हो जाएगा।
  • इस तरह आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से रूप भी बुक कर सकते है।

वेटिंग या RAC वाले भी कर सकेंगे रूम बुक

वेटिंग टिकट पर रिटायरिंग रूम बुक करने की अनुमति नहीं है, लेकिन अगर आपका टिकट RAC है तो आप रूम बुक कर सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News